Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोलन में पेयजल संकट पर भाजपा का हल्ला बोल

सोलन, 14 जुलाई (निस) शहर में जारी पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जलशक्ति विभाग कार्यालय, रबौण के बाहर प्रदर्शन कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोलन, 14 जुलाई (निस)

Advertisement

शहर में जारी पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जलशक्ति विभाग कार्यालय, रबौण के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, नगर निगम की उपमहापौर मीरा आनंद, पार्षद और सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोलन की दो बड़ी पेयजल योजनाएं अश्विनी खड्ड और गिरी नदी आधारित होने के बावजूद शहरवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। यह संकट केवल पानी की कमी नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और विभागीय विफलता का परिणाम है।

गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के बजाय घोषणाओं में उलझी है। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीसी के माध्यम से सौंपा, जिसमें जलशक्ति और शहरी विकास विभाग के सचिवों की संयुक्त जांच समिति गठित कर जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।

भाजपा ने चेताया कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। लगभग दो घंटे चला यह प्रदर्शन भाजपा के आक्रोश और सरकार के प्रति नाराज़गी का प्रतीक बन गया।

Advertisement
×