मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सड़क से सदन तक करेगी होम स्टे नीति कर विरोध : लखनपाल

हमीरपुर, 20 फरवरी (निस) विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बृहस्पतिवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस को 100 रुपये से बढ़ाकर 150 गुना करना गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ...
Advertisement

हमीरपुर, 20 फरवरी (निस)

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बृहस्पतिवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस को 100 रुपये से बढ़ाकर 150 गुना करना गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ खुला अन्याय है। सरकार द्वारा होम स्टे को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला भी उन लोगों के लिए एक झटका है, जो अपने समिति संसाधनों से स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहे हैं। यह फैसला प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालने और उन्हें रोजगार के अवसरों से वंचित करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों और बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। विधायक ने सरकार से यह जनविरोधी फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने यह तानाशाही फैसला वापस नहीं लिया, तो भाजपा इसे सड़क से लेकर सदन तक मुद्दा बनाएगी और हर स्तर पर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस को वापस 100 रुपए किया जाए, होम स्टे को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए, स्वरोजगार अपनाने वालों को सरकारी योजनाओं से प्रोत्साहन दिया जाए।

Advertisement

Advertisement