मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा ज़मीनी स्तर पर उतरी, पंचायत चुनावों की तैयारियों पर मंथन

भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक ज़िला कांगड़ा की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सर्किट हाऊस धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष सचिन शर्मा ने की, जबकि कांगड़ा-चंबा संगठन मंत्री राजपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक...
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक ज़िला कांगड़ा की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सर्किट हाऊस धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष सचिन शर्मा ने की, जबकि कांगड़ा-चंबा संगठन मंत्री राजपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान नवगठित कार्यकारिणी का परिचय भी करवाया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए राजपाल सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनावी सफलता की कुंजी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने प्रदेश सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी एकजुटता के साथ पंचायत चुनावों में उतरना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाए, सभी मिलकर उसकी जीत सुनिश्चित करें।

Advertisement

सचिन शर्मा ने अनुशासन और जिम्मेदारी की महत्ता पर ज़ोर देते हुए कहा कि संगठन द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेनाओं और प्रधानमंत्री को बधाई भी दी।

बैठक में बूथ सशक्तिकरण और संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता देने पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, पूर्व ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजू रस्तोगी, महामंत्री देवेंद्र कोहली समेत सभी मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement