आपदा राहत पर केंद्र से सहयोग मांगें भाजपा सांसद : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कुल्लू और मनाली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने वशिष्ठ चौक, बाहंग, ओल्ड मनाली और अखाड़ा बाजार में क्षतिग्रस्त सड़कें, पुल और मकानों की स्थिति देखी तथा मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। सुक्खू ने बीआरओ अधिकारियों को मनाली में क्षतिग्रस्त सड़क को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार मानसून ने प्रदेशभर में भारी तबाही मचाई है, जिससे जान-माल को भारी नुकसान हुआ है। पिछले चार दिनों में हुई वर्षा से कई क्षेत्रों में और क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रही है। पूरी तरह मकान गंवाने वालों को 7.70 लाख रुपये और पशुधन हानि पर मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही किसानों व बागवानों के उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े। सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए केन्द्र से वन भूमि में एक बीघा जमीन देने की अनुमति मांगी गई है। प्रदेश में 68 प्रतिशत भूमि वन विभाग के अधीन है, इसलिए केन्द्र की अनुमति के बिना इसे उपलब्ध नहीं कराया जा सकता। उन्होंने भाजपा सांसदों से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार से दबाव बनाएं और विशेष राहत पैकेज सुनिश्चित करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों से लोगों की मदद कर रही है, जबकि अभी तक केन्द्र से कोई सहायता नहीं मिली है।