भाजपा ने कालीबाड़ी परिसर में चलाया स्वछता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को शिमला स्थित काली बाड़ी परिसर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु और खुशहाली की कामना की। बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बड़ी राहत देकर देशवासियों को आजादी के बाद का सबसे बड़ा टैक्स सुधार दिया है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब टैक्स घटाया गया है। यदि कोई एक कमरा बनाता है और उसमें 1000 बैग सीमेंट लगता है, तो सीमेंट पर जीएसटी कम होने से प्रति बैग 60 रुपये की बचत हो रही है। इससे एक कमरे पर कुल 60 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि टीवी, कॉस्मेटिक्स, आटा, दाल, चावल जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी अब 18 से घटाकर 5 फीसद या शून्य जीएसटी कर दी गई है। जरूरी दवाइयों पर टैक्स 12 से कम कर 5 फीसद तक लाया गया है। बिंदल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि आम जनता के कल्याण का अभियान है। मोदी का जन्मदिवस राष्ट्र और समाज को समर्पित है। 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में 21 रक्तदान शिविर लगाए गए और कुल 75 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं 68 जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।
डॉ. बिंदल ने बताया कि 25 सितंबर तक एक पेड़ मां के नाम के तहत पर्यावरण संरक्षण का अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही इस बार सेवा पखवाड़ा में स्वदेशी को भी प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश में बना सामान खरीदना और इस्तेमाल करना चाहिए। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर स्वदेशी अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी और अगले तीन महीने तक जन जागरूकता चलाई जाएगी।