Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

माजरा प्रकरण पर बिंदल बोले- मुझ पर हत्या के प्रयास का केस, ईंटें बरसाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं

नाहन, 16 जून (निस) माजरा प्रकरण को लेकर सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई सवाल खड़े किए। उन्होंने हर संबंधित पहलू की जानकारी दी। उन्होंने सवाल किया कि 13 और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।
Advertisement

नाहन, 16 जून (निस)

माजरा प्रकरण को लेकर सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई सवाल खड़े किए। उन्होंने हर संबंधित पहलू की जानकारी दी। उन्होंने सवाल किया कि 13 और 14 जून को वह स्वयं और विधायक सुखराम चौधरी स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मौजूद थे, तो कब उन्होंने हत्या का प्रयास किया, जो एफआईआर में उनके नाम नामजद किए गए हैं। ये सब कल्पना से बाहर है कि एसडीएम और डीएसपी के सामने हमने किसी को जान से मारने की कोशिश की। ये सीधा-सीधा राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने घरों की छतों से बड़ी-बड़ी ईंटें बरसाई, जिसमें महिलाएं और पुलिस कर्मी भी घायल हुए, उनके ऊपर कोई कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये सब वोट बैंक बचाने के लिए राजनीतिक षड‍्यंत्र है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुरुष अधिकारियों ने महिलाओं की पिटाई की। महिलाओं की इस अवमानना पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने युवती के अपहरण मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े किए।

Advertisement

सैनवाला ने प्रदर्शन तो कैसे हुआ 163 का उल्लंघन

बिंदल ने कहा कि सैनवाला गांव जिला दंडाधिकारी द्वारा लगाई गई धारा 163 नोटिफिकेशन एरिया से बाहर था। डीएम की नोटिफिकेशन में धारा 163 कीरतपुर, मेलियों, फतेहपुर, मिश्रवाला व माजरा में लगी थी। जबकि, प्रदर्शन सैनवाला ने किया गया था। डॉ. राजीव बिंदल ने हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं पर लगाई गई धारा 307 का भी विरोध किया।

उद्योग मंत्री बोले- पारिवारिक मामलों को नहीं देना चाहिए राजनीतिक रंग

जिला मुख्यालय नाहन में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से माजरा प्रकरण पर पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि ये घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के अगर दो बच्चे आपसी रजामंदी से शादी कर लेते हैं तो ऐसे में इसे राजनीति रंग नहीं देना चाहिए। यह किसी सरकार, व्यक्ति विशेष या समाज द्वारा की गई घटना नहीं है। यह दो नौजवानों का निर्णय है, जो बालिग हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग हैं, जो हर मामले को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं।

Advertisement
×