Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांगड़ा में रह रहे बिहारी मतदाता ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि काँगड़ा जिला में अस्थायी रूप से रह रहे बिहार के मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें 25...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि काँगड़ा जिला में अस्थायी रूप से रह रहे बिहार के मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें 25 जुलाई, 2025 तक गणना प्रपत्र जमा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान निर्वाचकhttps://voters.eci.gov.in अथवाECINET App के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व-भरे हुए प्रपत्र डाउनलोड कर, हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप, ईमेल या अन्य माध्यम से सम्बंधित बीएलओ को भेज सकते हैं अथवा परिवार के सदस्य के माध्यम से बीएलओ को प्रेषित कर सकते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रारूप निर्वाचक नामावली 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित की जाएगी तथा दावे एवं आपत्तियों की अवधि 1 अगस्त से 1 सितम्बर, 2025 तक निर्धारित की गई है। प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम सम्मिलित करने के लिए गणना प्रपत्र 25 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध करवाना आवश्यक है।

Advertisement
×