नादौन में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पंजाब की कार से 4 किलो सोना बरामद; 26 लाख से अधिक का लगाया जुर्माना
राज्य कर एवं आबकारी विभाग नादौन की टीम ने सहायक आयुक्त अरविंद शर्मा के नेतृत्व में साढ़े 4 किलो से अधिक सोने के जेवरातों की अवैध खेप पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद जेवरातों की कीमत बाजार में लगभग सवा चार करोड़ रुपए आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने नादौन बस अड्डा के पास पंजाब नंबर की काले रंग की वर्ना कार को रोका। कार में अमृतसर के व्यापारी सवार थे। तलाशी के दौरान चूड़ियां, मंगलसूत्र, गले के हार सहित अन्य सोने के जेवरात मिले। आरोपियों के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। वैध दस्तावेज न होने पर विभाग ने आरोपियों पर 26 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
कार्रवाई में राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी मनमोहन सिंह, रंजीत सिंह और कर्मचारी विकास, सम्राट दीक्षित, दिनेश भी शामिल रहे। सहायक आयुक्त अरविंद शर्मा ने बताया कि टैक्स चोरी व नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों पर विभाग की पैनी नजर है।