भटोली कलां ने हॉट नाइट्स शिमला को हराकर जीती ट्रॉफी
बीबीएन, 26 मई (निस)
नालागढ़ उपमंडल के नेर रामपुर यूथ क्लब की और से आयोजित 15 दिवसीय एनपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें शिमला, चंडीगढ़ सहित कई क्षेत्रों की करीब 45 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में रौनी 11 भटोली कलां बद्दी ने हॉट नाइट्स शिमला को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच गुरनाम रहे जिन्होंने दो ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किये तथा मैन ऑफ द सीरीज प्रिंस रहे जिन्होने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदबाजी से अपनी टीम को विजय दिलाई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बावा हरदीप सिंह ने नेर गांव में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर रामशहर के पूर्व प्रधान वीरेंद्र शर्मा, ए.सी.एस. रामशहर के चेयरमैन मुनीष शर्मा, पूर्व उप प्रधान बाबूराम, अर्की के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश, पूर्व बी.डी.सी. राजरानी, वार्ड मेंबर राकेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।