भारत विकास परिषद ने भेजा राहत सामग्री ट्रक
भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई ने एक बार फिर मानव सेवा की मिसाल कायम करते हुए मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरा दूसरा ट्रक रवाना किया। यह ट्रक सेवा भारती मंडी टीम को सौंपा गया है, जो स्थानीय स्तर पर सामग्री का वितरण करेगी। परिषद के अध्यक्ष रमन कौशल ने बताया कि वह लगातार थुनाग, जंजैहली व अन्य प्रभावित क्षेत्रों से अपडेट ले रहे हैं ताकि ज़रूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंच सके। प्रदेश सेवा प्रमुख दीप कुमार आर्य ने बताया कि भेजी गई राहत सामग्री में रेडी टू ईट फूड की 9 टन की खेप भेजी गई है। शाखा महासचिव देवव्रत यादव ने रिगल किचन फूड उद्योग के एमडी मनीष मदान व उनकी टीम का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर परिषद के नालागढ़ जिला महासचिव देवव्रत यादव, प्रदेश सेवा प्रमुख दीप कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।