मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीबीएन मैसेंजर टीम को किया सम्मानित

बीबीएन,18 अप्रैल (निस) चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग 5 की विजेता टीम बीबीएन मैसेंजर को आईडीएफसी बैंक ने सम्मानित किया । बैंक के मैनेजर यश दुग्गल ने समारोह के दौरान टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा की जिस तरह से बीबीएन...
चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग 5 की विजेता टीम बीबीएन मैसेंजर को सम्मानित करते आईडीएफसी बैंक के मैनेजर व अन्य।
Advertisement

बीबीएन,18 अप्रैल (निस)

चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग 5 की विजेता टीम बीबीएन मैसेंजर को आईडीएफसी बैंक ने सम्मानित किया । बैंक के मैनेजर यश दुग्गल ने समारोह के दौरान टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा की जिस तरह से बीबीएन मैसेंजर की टीम में पूरे टूर्नामेंट में किसी भी मैच को ना हार कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है वह काबिले तारीफ है । इसके अलावा समाज को नो ड्रग का मैसेज भी दिया है । बीबीएन मैसेंजर के कैप्टन संजीव बस्सी, बलवीर ठाकुर, विक्रम ठाकुर, रविकांत शर्मा, साहिल ठाकुर, लवली ठाकुर, आदित्य चड्डा, रमन, संजीव राजपूत, दीपक नेगी, अमर गुर्जर, संजीव पवार, अजय शर्मा, सुनील शर्मा, धर्म ठाकुर, पर्मवीर चौहान, योगराज भाटिया, संजीव कौशल, पोलाराम चौधरी, काला चौधरी, गुरदयाल सिंह ठाकुर, देवव्रत यादव, शिब बंसैल उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments