बावा ने कोहाटा में नुकसान का लिया जायजा
नालागढ़ की ग्राम पंचायत रतवाड़ी के गांव कोहाटा में विधायक हरदीप सिंह बावा ने अधिकारियों के साथ नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा से प्रभावित 23 परिवारों को राहत राशि प्रदान कर उनका दुख-दर्द साझा किया। विधायक ने बताया...
Advertisement
Advertisement
नालागढ़ की ग्राम पंचायत रतवाड़ी के गांव कोहाटा में विधायक हरदीप सिंह बावा ने अधिकारियों के साथ नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आपदा से प्रभावित 23 परिवारों को राहत राशि प्रदान कर उनका दुख-दर्द साझा किया। विधायक ने बताया कि संकट की इस घड़ी में सरकार और वह हर जरूरतमंद के साथ खड़े हैं। जिन लोगों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उन्हें सरकार से रहने के लिए जमीन और मुआवजा राशि दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरा प्रदेश आपदा की चपेट में है। विधायक ने बताया कि नदी के साथ जितनी भी किसानों की भूमि का नुकसान हुआ है, उसका साथ देंगे। इस मौके पर तहसीलदार हुसन चंद, प्रधान धर्मपाल, उप प्रधान जगजीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Advertisement