शिमला में बैंड डिस्प्ले और ‘रन फॉर एक्सीलेंस’ ने बढ़ाया ARTRAC के स्थापना दिवस के जश्न का रंग
आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी) ने अपने 35वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 27 और 28 सितंबर को शिमला में देशभक्ति और उमंग से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रिज मैदान पर शनिवार शाम भारतीय सेना की सिम्फनी बैंड की शानदार प्रस्तुति हुई। बैंड ने जहां सैन्य धुनों से माहौल को जोश से भर दिया, वहीं लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एआरटीआरएसी के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा (पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम) ने कलाकारों को सम्मानित किया।
आज रविवार को ‘रन फॉर एक्सीलेंस’ का आयोजन किया गया। इसे लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन किलोमीटर लंबे कठिन चढ़ाई वाले इस मार्ग पर सैनिकों के साथ उनके परिवार और बच्चे भी शामिल हुए।
इस अवसर पर आर्मी कमांडर ने प्रतिभागियों की सराहना की और स्वस्थ एवं फिट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने फिट इंडिया अभियान के प्रति एआरटीआरएसी की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
दौड़ का समापन जोशपूर्ण ज़ुम्बा सेशन के साथ हुआ, जिसे फिटनेस ट्रेनर मिस वर्षा ने संचालित किया। उल्लेखनीय है कि एआरटीआरएसी का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है।