Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bamber Thakur shot : CM सुक्खू ने पूर्व विधायक ठाकुर के स्वास्थ्य के बारे में जाना, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

पुलिस ने रातभर छापेमारी की और इस घटना से जुड़े कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो
Advertisement

ज्ञान ठाकुर

शिमला, 15 मार्च(हप्र)।

Advertisement

Bamber Thakur shot : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शनिवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज जाकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सुक्खू ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की व आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुक्खू सरकार ने एसआइटी का गठन किया है। यह एसआइटी हिमाचल प्रदेश पुलिस की सेंट्रल रेंज कि डीआईजी सौम्या साम्बशिवन के नेतृत्व में इस सारे मामले की जांच करेगी। प्रदेश पुलिस के एडीजी ज्ञानेश्वर सिंह इस जांच का सुपरविजन करेंगे। प्रदेश सरकार ने यह घोषणा देर शाम शिमला में की। इस संबंध में प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि आदेशों में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि एसआईटी कितने दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रदेश के बिलासपुर स्थित ठाकुर के आवास पर जाकर 4 हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। उनके पैर में गोली लगी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी भी घायल हो गए। सुक्खू ने कहा कि चिकित्सक उन्हें बेहतरीन इलाज दे रहे हैं और वह खतरे से बाहर हैं। यह बेहद गंभीर मामला है और पुलिस को अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने रातभर छापेमारी की और इस घटना से जुड़े कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विरोध करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए। पहला सवाल यह है कि राज्य में मादक पदार्थ माफिया को कैसे पनपने दिया गया। हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के कारण मादक पदार्थ के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी हुई है।

विधानसभा के जारी बजट सत्र में विधेयक पेश करेगी

मैंने हाल ही में एक बैठक में मादक पदार्थ माफिया पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार संगठित अपराधों और मादक पदार्थ की तस्करी के गिरोह के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए विधानसभा के जारी बजट सत्र में विधेयक पेश करेगी।

Advertisement
×