ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bamber Thakur Firing Case : पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले में शामिल एक शूटर गिरफ्तार, अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं आरोपी

सागर से अन्य हमलावरों और उक्त अपराध की साजिश के बारे में की जाएगी पूछताछ
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

शिमला, 22 मार्च (भाषा)

Bamber Thakur Firing Case : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा कर्मी पर गोली चलाने वाले चार शूटर में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

ठाकुर पर 14 मार्च को बिलासपुर में उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने उस समय गोलीबारी की थी, जब वह आंगन में बैठे थे। इस दौरान, ठाकुर के पैर में एक गोली लगी थी, जबकि उनके निजी सुरक्षा कर्मी संजीव कुमार को कई गोलियां लगी थीं। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवल ने बताया कि सागर नामक एक आरोपी को नई दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के सामने पहचान परेड कराए जाने के बाद सागर से अन्य हमलावरों और उक्त अपराध की साजिश के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस अपराध में शामिल अन्य आरोपी अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने इससे पहले चार शूटर में से दो अमन और सागर की पहचान कर ली थी।

एसपी के अनुसार, ठाकुर के आवास के पास शूटर को उतारने वाले वाहन के चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और धारा 3(5) (कई लोगों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है।

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन को सूचित किया था कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज, ‘इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम', ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड', कॉल डिटेल रिकॉर्ड, ‘डंप डेटा' और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। सुक्खू ने मंगलवार को सदन में कहा था कि पड़ोसी राज्यों में पुलिस टीम भेज दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Bamber Thakur shotCM Sukhvinder SukhuDainik Tribune newsformer MLA Bamber Thakurhimachal newsHimachal PradeshHindi NewsIndira Gandhi Medical Collegelatest newsSagarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज