मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Baghat Bank loan case : 2.10 करोड़ की देनदारी मामले में खेम लाल गिरफ्तार, कोर्ट द्वारा बार-बार दिए जा रहे थे नोटिस

खेम लाल द्वारा बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उदेश्य के लिए ऋण लिया था
Advertisement

Baghat Bank loan case : कोर्ट आफ कलेक्टर कम सहायक रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटीज सोलन ने खेम लाल पुत्र कमान लाल निवासी सपरून गुरुद्वारा पावर हाउस रोड सोलन पार्टनर मैसर्स रॉयल एसोसिएट्स  के विरूद्ध 75(A) आफ द लैंड रेवेन्यू एक्ट 1954 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

इसके अनुसार खेम लाल द्वारा बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उदेश्य के लिए ऋण लिया था, लेकिन वह उक्त ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने में नाकाम रहा। इस पर उसे बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिया गया था, जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 2,10,65,893/ रू बनती है I उक्त देनदारी को न चुकाने पर खेम लाल के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला में चल रहा है।

Advertisement

खेम लाल को उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे। यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था, जिस पर सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन द्वारा इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। अनुपालना करते हुए आज उक्त मामले में सपरून गुरुद्वारा पावर हाउस रोड सोलन  तह व जिला सोलन हिप्र० को पुलिस चौकी सपरून सोलन की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal Crimehimachal newsHindi Newslatest newsSolan Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments