मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेहतर शहरीकरण के लिए बद्दी बनेगा सैटेलाइट टाउन : जगत नेगी

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने और सैटेलाइट टाउन बसाने के लिए कार्य कर रही है ताकि बेहतर शहरीकरण के लिए लोगों...
बीबीएन में रविवार को राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी आज बद्दी का दौरा करते हुए।-निस
Advertisement

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने और सैटेलाइट टाउन बसाने के लिए कार्य कर रही है ताकि बेहतर शहरीकरण के लिए लोगों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जगत सिंह नेगी आज बद्दी उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सैटेलाइट टाउन बसाने तथा और अधिक औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के विषय में दौरा करने के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिमला शहर व बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में भीड़ के दबाव को कम करने के उद्देश्य से एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है। यह समिति हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में बेहतर शहरीकरण और अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए सैटेलाइट टाउन एवं औद्योगिक क्षेत्र बसाने की सम्भावनाएं तलाश रही है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से बड़ी संख्या में औद्योगिक कर्मी एवं श्रमिक कार्य करने के लिए आते हैं। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि बीबीएन क्षेत्र में ही सैटेलाइट टाउन स्थापित कर अधिक एवं सुव्यवस्थित आवासीय व्यवस्थाएं सृजित की जाएं। दून के विधायक एवं मंत्रिमंडलीय उप समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र एवं सैटेलाइट टाउन के विस्तार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Advertisement

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, शहरी विकास विभाग के निदेशक एवं मंत्रिमण्डलीय उप समिति के सदस्य सचिव डॉ. नीरज कुमार, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त बद्दी सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमंडलाधिकारी बद्दी राजकुमार, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन चौधरी, कुलतार सिंह, अच्छर पाल कौशल सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement