बद्दी पुलिस ने ‘ऑपरेशन गन डाउन’ के तहत सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग पिस्टल, रिवाल्वर और राइफल के साथ फोटो व वीडियो पोस्ट कर गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे थे, जिससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा था और समाज में भय का माहौल बन रहा था। अभियान के दौरान मानपुरा और नालागढ़ में दो-दो तथा बद्दी में एक, कुल छह मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए। इन मामलों में नौ व्यक्तियों को नामजद किया गया। तलाशी के दौरान तीन राइफलें, दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने नालागढ़ के नमन कुमार, रविन्द्र सिंह, भुपिन्द्र सिंह और बद्दी के अरशद मोहम्मद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर हथियार जब्त किए।
एसपी विनोद धीमान ने बताया कि साइबर सेल ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइलिंग कर आरोपियों की पहचान की। उन्होंने कहा कि चार-पांच और लोगों से पूछताछ चल रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।