Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

11 साल में नहीं बना बद्दी-नालागढ़ फोरलेन, सड़कों पर उतरे लोग

योग़ राज भाटिया/ निस बीबीएन,13 जुलाई चिरलंबित पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की बदहाली को लेकर सामाजिक संगठनों का गुस्सा फूट गया और लोग सड़कों पर उतर आए। नाराज़ लोगों ने केंद्र सरकार के अग्रणी विभाग नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया का पुतला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

योग़ राज भाटिया/ निस

Advertisement

बीबीएन,13 जुलाई

चिरलंबित पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की बदहाली को लेकर सामाजिक संगठनों का गुस्सा फूट गया और लोग सड़कों पर उतर आए। नाराज़ लोगों ने केंद्र सरकार के अग्रणी विभाग नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। एनआईएआई व संबधित भवन निर्माण कंपनी के काम बीच में छोड़ देने के कारण यह काम एक दशक के बाद भी अधूरा है। बद्दी की प्रमुख सामाजिक संस्था श्रीराम सेना और औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा संस्थाओं के प्रतिनिधि मोतिया प्लाजा बद्दी के परिसर में एकत्रित हुए। उसके बाद श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल व कार्यकारी सचिव डॉ. संदीप सचदेवा तथा सामाजिक कार्यकर्ता बलविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथ व तख्तियां व बैनर तथा झंडे पोस्टर उठाकर मुख्य चौक पर पहुंचे। राजेश जिंदल ने कहा कि हैरानी है कि 11 साल में यह मार्ग जो कि हिमाचल का प्रवेश द्वार है , नहीं बन पाया।

दून के सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर बलविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस नेशनल हाईवे की बदहाली के लिए हमारे ही चुने हुए प्रतिनिधि शिमला के लोकसभा भाजपा सांसद सुरेश कश्यप व दून के कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी जिम्मेदार हैं।

धरने के संयोजक व श्रीराम सेना के प्रभारी राजेश जिंदल ने कहा कि एक साल से केंद्र व प्रदेश सरकारों को चेताते रहे कि पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन को ठीक किया जाए लेकिन कोई नहीं सुनता।

लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है और इस कारण से बीबीएन के उद्योग जगत को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष हरिओम ठाकुर ने कहा कि नितिन गडकरी का रोज 100 किलोमीटर बनाने बनाने का दावा हिमाचल प्रदेश में जुमला साबित हो रहा है।

श्रीराम सेना ने एनएचएआई के विरुद्व रखे गए व्यापक प्रदर्शन में स्थानीय विधायक रामकुमार और पूर्व विधायक परमजीत सिंह को बाकायदा आमंत्रित किया था लेकिन वो जनहित के इस आंदोलन में नहीं आए।

Advertisement
×