Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बद्दी- नालागढ़ फोरलेन की दुर्दशा, फूंके पुतले

सैंकड़ों लोगों ने नारेबाज़ी कर किया प्रदर्शन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

Advertisement

फोरलेन की खस्ता हालत को लेकर आज दून के विधायक के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों के पुतले फूंके। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यातायात अवरुद्ध न हो इसके लिए केवल पुतले ही फूंके यहां पर चक्का जाम नहीं किया गया। दोपहर 12 बजे दून के विधायक राम कुमार चौधरी के नेतृत्व में बरोटीवाला पंचायत के उपपप्रधान हितेंद्र सोनू, भटोली कलां के बिल्लू खान, पूर्व नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, पार्षद राहुल अग्रवाल, रमन कौशल, नंबरदार चरणदास के नेतृत्व में पांच दर्जन लोग बद्दी के रेड लाईट चौक पर एकत्रित हुए । विधायक ने एनएचआई के प्रोजेक्ट निदेशक आनंद दईया, साई इंजीनियर दिनेश पुनिया व एनएचएआई के पुतले फूंके। इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यहां पर केंद्र के जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं वे सभी मंद गति से चल रहे हैं। यहां पर पहले फोरलेन बनाने का कार्य भी इसी रफ्तार से चले और अब बाद में ठेकेदार भाग गया। अब यहां पर रिपेयर करने के काम दिया हुआ है। वह भी पिछले एक माह से कहीं पर दिखाई नहीं दे रहा है। दस करोड़ का पहले 469 करोड़ में यह काम दिया गया। उसके बाद अब दोबारा 557 करोड़ का सरकारी रेट रखा गया है। इस मार्ग की रिपेयर करने के लिए दस करोड़ रुपये के टेंडर लगे हैं। लेकिन अब इस काम में घपले की बू आ रही है। उ

Advertisement
×