मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बद्दी-नालागढ़ फोरलेन दलदल में दबदील

बीबीएन में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से बद्दी-नालागढ़ फोरलेन दलदल बन गया है। इस फोरलेन में जगह-जगह भारी जलभराव हुआ है जिससे वाहन चालक हर रोज जूझने को मजबूर हैं। बद्दी से नालागढ़ तक दर्जनों...
Advertisement

बीबीएन में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से बद्दी-नालागढ़ फोरलेन दलदल बन गया है। इस फोरलेन में जगह-जगह भारी जलभराव हुआ है जिससे वाहन चालक हर रोज जूझने को मजबूर हैं। बद्दी से नालागढ़ तक दर्जनों स्थानों पर फोरलेन सड़क मार्ग पूरी तरह से बरसाती नाले में तबदील है। सडक़ में बने बड़े-बड़े गड्डे में वाहनों को चला पाना किसी मुसीबत से कम नही है। यहां हर रोज लंबे जाम की स्थिति बनना आम हो गया है। आज लगातार दूसरे दिन फिर से यहां लंबा जाम लगा रहा। बस स्टैंड से लेकर बाल्द पुल तक सडक़ पूरी तरह से बरसाती पानी में लवालब डूबी हुई है। हैरानी की बात है कि प्रशासन व एनएचआइए कोई भी प्रबंध करने में नाकाम साबित हो रहा है। सड़क मार्ग की बदहाली से स्थानीय लोगों व उद्योगों के लिए परेशानी बन कर रह गई है।

बीते दिनों स्थानीय लोगों ने मिट्टी डाल भरे थे गड्डे : बीते दिनों बेबस लोगों ने अपने स्तर पर सड़क में मिट्टी डाल कर गड्डे भरने का भी काम किया लेकिन बरसात के चलते हालात दोबारा से बिगड़ गए हैं। गहरे गड्डों में भरे पानी में छोटे व भारी लोड़ वाहनों को चलाना खतरे से खाली नही है। वहीं इस बारे उपमण्डल अधिकारी नालागढ़ राज कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन फोरलेन में जल भराव बड़ी समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि एनएचआइए को गडडे भरने व सडक़ को सुचारू करने के निर्देश दिए गए है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments