ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जल्द ही बद्दी अस्पताल होगा सौ बैड का : रामकुमार

बीबीएन (निस ) : दून विधायक रामकुमार चौधरी ने नागरिक चिकित्सालय बद्दी में नई ओपीडी का भूमि पूजन करने के बाद शिलान्यास किया। इस ओपीडी पर 1 करोड़ 72 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर विधायक राम...
दून के विधायक राम कुमार चौधरी नई ओपीडी का शिलान्यास करते हुए।
Advertisement

बीबीएन (निस ) : दून विधायक रामकुमार चौधरी ने नागरिक चिकित्सालय बद्दी में नई ओपीडी का भूमि पूजन करने के बाद शिलान्यास किया। इस ओपीडी पर 1 करोड़ 72 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर विधायक राम कुमार ने कहा कि बद्दी अस्पताल को सौ बैड का करने का उनका सपना रहा है और यह उसे पूरा करके ही रहेंगे। अस्पताल की बिल्डिंग बन कर तैयार हो गई है। ओपीडी के लिए उन्होंने अलग से एक करोड़ 72 स्वीकृत करा लिए हैं। जल्द ही इसके टेंडर लगा दिए जाएंगे। कहा कि सीएम के दौरे के दौरान इसका उद्घाटन कराने के बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बद्दी विवेक महाजन, एसपी विनोद धीमान, सीएमओ डॉ. अमित रजंन तलवार, बीएमओ डॉ. योगेश गुप्ता, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, अध्यक्ष नगर परिषद सुरजीत चौधरी, पूर्व अध्यक्ष चौधरी मदन लाल, तरसेम चौधरी, हितेंद्र सोनू समेत गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।

Advertisement
Advertisement