योग को विश्व पटल पर ले जाने में बाबा रामदेव का अहम योगदान : पूजा चंदेल
बीबीएन, 22 जून (निस) बद्दी उपमंडल के शिव प्रेरणा योग सेंटर दासोमाजरा ने 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में एक साथ स्वास्थ्य साधकों ने योगाभ्यास किया। शिव प्रेरणा योग सेंटर दासोमाजरा पिछले तीन चार...
बीबीएन, 22 जून (निस)
बद्दी उपमंडल के शिव प्रेरणा योग सेंटर दासोमाजरा ने 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में एक साथ स्वास्थ्य साधकों ने योगाभ्यास किया। शिव प्रेरणा योग सेंटर दासोमाजरा पिछले तीन चार सालों से कार्यरत है। शिव प्रेरणा योग सेंटर दासोमाजरा के सौजन्य से आयोजित योग शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज सेवक प्रधान गुरनाम सिंह ने दीप जलाकर किया। सर्व प्रथम शिव प्रेरणा योग सेंटर दासोमाजरा की संचालक योग गुरु योगाचार्य पूजा चंदेल ने योग के इतिहास पर अपने विचार रखे। पूजा चंदेल ने योगाभ्यास करवाते हुए योग से जीवन में आने वाले परिवर्तन, जीवनशैली रोगों के लिए योग और समस्त समाज के कल्याण के लिए हितकारी योग का परिचय करवाया। उन्होंने रोजमर्रा की विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए अलग-अलग आसन का अभ्यास करना सिखाया तथा उन्हें हर दिन करने का संकल्प भी करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिव प्रेरणा योग सेंटर दासोमाजरा की संचालक योग गुरु योगाचार्य पूजा चंदेल ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव कुमार संधू, छोटू राम, उपप्रधान गुरदास चंदेल, बीडी सी परमजीत कौर, गुरचरण सिंह, पूर्व प्रधान पोला राम चौधरी, पूर्व प्रधान डॉ करनैल सिंह, हरवीर, रणजीत सिंह, जगदीश चंदेल, उज्जवल, मोहन लाल, जसविंदर कौर, चंदेल, अनु चंदेल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

