मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबा इच्छाधारी का प्रकटोत्सव मनाया

बीबीएन, 14 जनवरी (निस) बद‍्दी के तहत मानकपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा इच्छाधारी मन्दिर में प्रकटोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा के प्रकटोत्सव पर श्रद्धालुओं ने सहयोग से हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की। मंगलवार को सुबह...
बद्दी के बाबा इच्छाधारी मन्दिर, मानकपुर पर फूल बरसाता हेलीकाप्टर।-निस
Advertisement

बीबीएन, 14 जनवरी (निस)

बद‍्दी के तहत मानकपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा इच्छाधारी मन्दिर में प्रकटोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा के प्रकटोत्सव पर श्रद्धालुओं ने सहयोग से हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की। मंगलवार को सुबह से मन्दिर में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूरे मन्दिर व आसपास के क्षेत्र को फूलों के शृंगार से दुल्हन की तरह सजाया गया। मन्दिर में पूजा अर्चना हवन-यज्ञ के उपरांत बाबा जी के भगत दाता राम ने झंडा चढ़ाने की रस्में पूरी कीं। इस दिन मंदिर में स्थित बाबा जी की शरीररूपी गुफा को भव्य रूप से सजाया जाता है। बाबा के सेवक भक्त दाता राम ने बताया कि आज प्रकटोत्सव पर स्थानीय क्षेत्र के अलावा पंजाब, हरियाणा के श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर दून विधायक चौधरी राम कुमार, पूर्व विधायक दून परमजीत सिंह पम्मी, नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग माथा टेकने पहुंचे।

Advertisement

Advertisement