हमीरपुर में चंदन के पेड़ पर फिर चली कुल्हाड़ी
जिला मुख्यालय में चंदन तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में ही मुख्यालय में तस्करों ने चार चंदन के पेड़ काट दिए हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 10 में गत मध्यरात्रि को 22 साल पुराना प्रदीप ठाकुर का चंदन का पेड़ काटकर चंदन तस्कर चोरी कर ले गए। तस्करों ने इस पेड़ को इतनी सावधानी से काटा कि आसपास के लोग भी इस घटना का तुरंत पता नहीं लगा पाए। आज सुबह जब प्रदीप ठाकुर ने पेड़ को कटे हुए देखा तो वे अचंभित रह गए और तुरंत इसकी शिकायत 112 नंबर पर की। स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदीप ठाकुर ने बताया कि यह पेड़ उन्होंने 25 वर्ष पहले वानिकी कालेज नेरी से लाया था और इस पेड़ की देखभाल उन्होंने बच्चों की तरह की। आस पास के लोग जब भी चंदन की लकड़ी चाहते थे, तो इस पेड़ से ही आवश्यकता अनुसार लकड़ी ली जाती थी। पड़ोसी तिलक राज ठाकुर ने बताया कि तस्करों ने चंदन के 9 फुट के हिस्से को काट कर चोरी किया और संभवत: पहले से रैकी करने के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि ऐसे शातिरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।