मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवस्थी ने दिग्गल और आसपास के क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायज़ा

त्वरित कार्यवाही एवं राहत सुनिश्चित बनाने के निर्देश
अर्की के विधायक संजय अवस्थी जनसमस्याओं को सुनते हुए।
Advertisement

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बृहस्पतिवार को दिग्गल में नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत अर्की विधानसभा क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए आयोजित आपदा प्रबंधन बैठक की अध्यक्षता की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संजय अवस्थी ने कहा कि इस क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सड़कों, बिजली के ट्रांसफार्मरों, विद्युत उप-केंद्रों, फसलों, कृषि भूमि व जल आपूर्ति परियोजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। इस आपदा के कारण लोगों का जनजीवन व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है। उन्होंने राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों को लगातार बारिश से हुए नुकसान का स्टीक आकलन और प्रभावित लोगों को यथा संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

विधायक ने भूस्खलन और बाढ़ से हुई हानि पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस विकट स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए यथा संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित बचाव अभियान शुरू किए गए और समय पर आपदा प्रबन्धन कर, प्रदेश की कई अमूल्य संपत्ति को बचाया गया है। उन्होंने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों के लिए पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिग्गल क्षेत्र के आसपास की 7 ग्राम पंचायतों के 22 संपर्क मार्ग भारी बारिश के दृष्टिगत बंद हो गए थे जिनमें से 19 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है तथा चमदार, झांढू और निसल को भी शीघ्र आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

Advertisement

प्रभावित लोगों को 1.40 लाख रुपए वितरित

संजय अवस्थी ने कहा कि इस क्षेत्र के आस-पास पांच पक्के मकान पूर्ण रूप से तथा 22 पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 25 गौशालाएं, 6 कच्चे मकान पूर्ण रूप से तथा 6 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं व चार रसोई घर तथा 100 बीघा कृषि योग्य भूमि को भारी बारिश के कारण नुकसान पहुंचा है। इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को 1.40 लाख रुपए नगद राशि तथा 55 तरपाल फौरी राहत के रूप में वितरित किए गए। उन्होंने आपदा से प्रभावित ग्राम पंचायत चमदार के कटल गांव के केसर चंद, दौलत राम तथा गोपाल चंद के नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा फौरी राहत के रूप में 05 हजार रुपए नगद राशि, राशन तथा फर्स्ट ऐड किट प्रदान की। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

Advertisement
Show comments