विश्व जनसंख्या दिवस पर धर्मशाला में जागरूकता कार्यशाला
धर्मशाला, 11 जुलाई (निस)
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने की। कार्यशाला में जनसंख्या नियंत्रण, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण से की गयी। डॉ. गुलेरी ने युवाओं को कौशल, शिक्षा और सही दिशा देने पर बल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराधा शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सूद, और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमित शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पोस्टर निर्माण और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम के अंत में एक जनजागरूकता रैली निकाली गयी।