मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मूरंग पंचायत घर में जागरुकता शिविर आज

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रविंद्र सिंह ठाकुर शुक्रवार को पूह विकास खंड की मूरंग पंचायत के पंचायत घर में 5 सितंबर को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय संयुक्त जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय जागरूकता...
Advertisement

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रविंद्र सिंह ठाकुर शुक्रवार को पूह विकास खंड की मूरंग पंचायत के पंचायत घर में 5 सितंबर को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय संयुक्त जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में उद्यान, पशुपालन, कृषि, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, नाबार्ड, राज्य सहकारी बैंक, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति विकास वित्त निगम एवं श्रम विभाग के अधिकारी भाग लेंगे और स्थानीय लोगों को वर्तमान राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाएंगे ताकि धरातल पर वंचित वर्गों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

रविंद्र ठाकुर ने स्थानीय प्रधान अनूप कुमार से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों व वार्ड सदस्यों को इस शिविर को लेकर प्रेरित करें ताकि स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में भाग लेकर अपना जीवन स्तर सुधार सके। इसके अतिरिक्त इस शिविर में विषय विशेषज्ञ उद्यान पूह डॉ. देव राज कायथ बागवानों को आधुनिक तकनीकों व एकीकृत बागवानी मिशन के तहत प्राप्त वित्तीय अनुदान पर विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments