सांगला में बागवानों के लिए जागरूकता शिविर आज
जिला उद्यान उपनिदेशक डा.भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा 22 जुलाई 2025 को अंबेडकर भवन सांगला समीप लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में प्रातः 11 बजे बागवानों के लिए समय से पहले पतझड़ एवं पत्तों में...
Advertisement
जिला उद्यान उपनिदेशक डा.भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा 22 जुलाई 2025 को अंबेडकर भवन सांगला समीप लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में प्रातः 11 बजे बागवानों के लिए समय से पहले पतझड़ एवं पत्तों में धब्बा रोग के संदर्भ में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नेगी ने बताया कि इस अवसर पर उद्यान विभाग के पादप रोग विशेषज्ञ स्थानीय बागवानों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे और उन्हें रोग प्रबंधन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे ताकि उन्हें अपनी फसल के उचित दाम मिल सके और सांगला वैली में सेब के बगीचों को कोई खतरा उत्पन्न ना हो। उन्होंने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को इस जागरूकता शिविर में आने के लिए प्रेरित करें ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
Advertisement
Advertisement
×