Solan क्षेत्रीय हॉस्पिटल में ऑटोमेटिक प्लास्टर कटिंग मशीन शुरू
सोलन, 28 दिसंबर (निस)Solan क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मरीजों को प्लास्टर कटवाने में आसानी होगी। अस्पताल में ऑटोमेटिक प्लास्टर कटिंग मशीन इंस्टाल कर दी गई है, जिससे प्लास्टर काटने का समय मात्र पांच मिनट रह गया है। पहले ब्लेड...
Advertisement
सोलन, 28 दिसंबर (निस)Solan क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मरीजों को प्लास्टर कटवाने में आसानी होगी। अस्पताल में ऑटोमेटिक प्लास्टर कटिंग मशीन इंस्टाल कर दी गई है, जिससे प्लास्टर काटने का समय मात्र पांच मिनट रह गया है। पहले ब्लेड से प्लास्टर काटने में अधिक समय लगता था और कर्मियों को कठिनाई होती थी।
Solan यह आधुनिक मशीन दिल्ली से मंगवाई गई है और अस्पताल प्रशासन ने जैम पोर्टल के जरिए इसे खरीदा। सोलन हॉस्पिटल में तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं, जहां सोलन, शिमला, और सिरमौर से मरीज आते हैं। प्लास्टर रूम में भीड़ कम करने और मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Advertisement
सोलन हॉस्पिटल के एमएस डॉ. संदीप जैन ने कहा कि प्लास्टर काटने के लिए नई मशीन इंस्टाल कर दी गई है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा दी जा रही है।
Advertisement