Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पांगी घाटी में एटीएम सेवा ठप

जिला चंबा के पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ सहित समूचे क्षेत्र में जनता इन दिनों बैंकिंग सेवाओं की भारी दिक्कतों से जूझ रही है। घाटी में एटीएम सेवा पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। वहीं करीब डेढ़ महीने से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पांगी घाटी में बंद पड़ा एटीएम।
Advertisement

जिला चंबा के पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ सहित समूचे क्षेत्र में जनता इन दिनों बैंकिंग सेवाओं की भारी दिक्कतों से जूझ रही है। घाटी में एटीएम सेवा पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। वहीं करीब डेढ़ महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक मशीनें चालू नहीं हो पाई हैं। इससे लोगों को नकदी निकालने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है और कई बार पूरी तरह हाथ खाली लौटना पड़ रहा है। पांगी घाटी में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम दो साल से बंद है। जबकि घाटी में एटीएम सेवा देने वाले मुख्य बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शामिल हैं। पांगी घाटी के लोगों के लिए एकमात्र सहारा हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक का एटीएम ही था। लेकिन 4 सितंबर को इस मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। तब से यह भी बंद पड़ा है। इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक मुनीश कुमार ने बताया कि मशीन की समस्या की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। लेकिन फिलहाल यह कहना संभव नहीं है कि एटीएम सेवा कब तक बहाल होगी। पांगी के लोगों का कहना है कि नकदी की आवश्यकता होने पर उन्हें सीधे बैंक शाखा पहुंचना पड़ता है। सीमित संख्या में बैंककर्मियों और भारी भीड़ के चलते लेन-देन में समय अधिक लग रहा है। घाटी जैसे दूर-दराज क्षेत्र में जहां कनेक्टिविटी और परिवहन पहले से ही बड़ी समस्या है, वहां एटीएम सेवा बंद रहने से ग्रामीणों की दैनिक जरूरतें पूरी करना और भी कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन और बैंक प्रबंधन से मांग की है कि एटीएम सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएं।

Advertisement
Advertisement
×