धूमधाम से मनायी अष्टमी, नवमी
बीबीएन (निस) बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ गुरूमाजरा में अष्टमी व नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार सुबह से ही कंजकों के पूजन के लिए लोगों में जोश दिखा। सारा दिन कंजकों के लिए मारामारी रही। कुछ लोगों ने जहां...
Advertisement
बीबीएन (निस)
बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ गुरूमाजरा में अष्टमी व नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार सुबह से ही कंजकों के पूजन के लिए लोगों में जोश दिखा। सारा दिन कंजकों के लिए मारामारी रही। कुछ लोगों ने जहां पिछले कल अष्टमी मनायी वहीं ज्यादातर लोगों ने शुक्रवार को अष्टमी व नवमी धूमधाम से मनायी। यह जानकारी देते हुए साईं मंदिर हाउसिंग बोर्ड के पंडित चंद्रशेखर व अंकित ने बताया कि इस बार अष्टमी व नवमी का त्योहार एक साथ होने के चलते लोगों में यह असमंजसता रही की अष्टमी व नवमी एक साथ है या अलग-अलग।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

