जब तक होगी आपकी कार वाशिंग, कटिंग-शेविंग कराइये, कपड़े धुलवाइये
नाहन, 18 फरवरी (निस)
प्रदेश की सबसे पुरानी जेलों में शुमार मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन में अब आम लोगों को लॉन्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग व फैशियल जैसी अतिरिक्त सुविधाएं देने की तैयारी शुरू हो गई है। खास बात ये है कि बेहद ही वाजिब दामों में जेल प्रशासन ये सारी सुविधाएं मुहैया करायेगा।
जेल प्रशासन की ओर से परिसर में कार वाशिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। करीब दो साल पहले जनवरी माह में नाहन जेल परिसर में कार वाशिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ था। मौजूदा समय में इस कार वॉशिंग सेंटर ने एक लाख रुपए मासिक कारोबार के लक्ष्य को पार कर लिया है। जेल परिसर में रोजाना 50 से ज्यादा वाहन वॉशिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इससे न केवल कैदियों की आमदनी में इजाफा हो रहा है, बल्कि शहर के लोगों को भी वाजिब दामों में ये सुविधा उपलब्ध हो रही है।
जेल प्रशासन का मानना है कि कई बार कार वाशिंग के लिए लोगों को अपना नंबर लगाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग जाता है। इस बीच यदि लोगों को यहां पर और भी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तो लोगों के एक जगह ही कई कार्य हो सकते हैं। जब तक लोगों की कार वाशिंग होगी, तब तक लोग हेयर कटिंग-शेविंग व फैशियल आदि करवा सकते हैं। इसके साथ-साथ संडे जैसे छुट्टी के दिनों में लोग कपड़े धुलवा सकते हैं। इसके अलावा यदि गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग का कार्य भी हो तो उसे भी करवा सकते हैं।
हालांकि, अभी लॉन्ड्री, शेविंग-कटिंग कार्यों के लिए जेल प्रशासन ने रेट फिक्स नहीं किए हैं। बताया जा रहा है कि हेयर कटिंग और शेविंग के 30 से 50 रुपये तय करने की योजना है। इसी तरह लॉन्ड्री के रेट भी वाजिब होंगे। इन सभी सुविधाओं को देने से पहले कार वाशिंग सेंटर के पास ही एक स्थान निर्धारित किया है, जिसके निर्माण व मरम्मत का कार्य चल रहा है। ये तैयार होते ही ये सभी सुविधाएं जेल परिसर में शुरू हो जाएंगी।
सुविधाएं देने की चल रही तैयारी
मॉडर्न सेंट्रल जेल नाहन के सुप्रिंटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्किल कार्य में कैदियों को व्यस्त करने से जहां उनका मानसिक दबाव कम होता है तो वहीं उन्हें जेल से छूटने के बाद समाज की सामान्य धारा में आने के लिए दशा और दिशा दोनों मिलती हैं। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में जल्द ही कार वॉशिंग के साथ साथ लान्ड्री, हेयर कटिंग-शेविंग और गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग जैसी सुविधाएं शुरू होंगी। इसके लिए वाशिंग सेंटर के साथ ही एक कार्यशाला तैयार की जा रही है।