थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल में रोपा में पौधा
थल सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल में स्कूल के शताब्दी समारोह के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और देशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह वृक्षारोपण समारोह133 ईको टास्क फोर्स द्वारा राष्ट्रीय आयोजन "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया।
उपेंद्र द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान भारतीय थल सेना की पर्यावरण संरक्षण और सतत सामुदायिक विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 133 ईको टास्क फोर्स, जो हिमाचल प्रदेश में अपने उल्लेखनीय वनीकरण प्रयासों और आपदा प्रबंधन सहायता के लिए जानी जाती है। उन्होंने इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
इको टास्क फोर्स के एक ओवक्ता नए कहा कि यह पहल न केवल क्षेत्र की नाजुक पारिस्थितिकी के पुनरोद्धार और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही है, बल्कि युवाओं में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना को भी प्रबल करने का एक सशक्त प्रयास बन रही है।