मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल में रोपा में पौधा

थल सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल में स्कूल के शताब्दी समारोह के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और देशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह वृक्षारोपण समारोह133...
Advertisement

थल सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल में स्कूल के शताब्दी समारोह के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और देशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह वृक्षारोपण समारोह133 ईको टास्क फोर्स द्वारा राष्ट्रीय आयोजन "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया।

Advertisement

उपेंद्र द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान भारतीय थल सेना की पर्यावरण संरक्षण और सतत सामुदायिक विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 133 ईको टास्क फोर्स, जो हिमाचल प्रदेश में अपने उल्लेखनीय वनीकरण प्रयासों और आपदा प्रबंधन सहायता के लिए जानी जाती है। उन्होंने इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

इको टास्क फोर्स के एक ओवक्ता नए कहा कि यह पहल न केवल क्षेत्र की नाजुक पारिस्थितिकी के पुनरोद्धार और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही है, बल्कि युवाओं में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना को भी प्रबल करने का एक सशक्त प्रयास बन रही है।

Advertisement
Show comments