अर्की का युवक धरा चिट्टे के साथ, कार भी जब्त
जिला पुलिस द्वारा चिट्टे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पहले मामले में अर्की पुलिस थाना की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एप्लाइड फॉर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार युवक से चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी कुनिहार से अर्की की तरफ आ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके जब गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी में बैठे चालक से 2.50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ, आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी चालक की पहचान 28 वर्षीय तेजेश्वर ठाकुर निवासी गांव बपडॉन डाकखाना सुजैला तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक अन्य मामले में सोलन जिला में कुनिहार पुलिस ने हरियाणा के 19 वर्षीय युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस थाना कुनिहार की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि हरियाणा का रहने वाला एक युवक सुबाथु से कुनिहार की तरफ पैदल आ रहा है। कुनिहार पुलिस थाना टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए युवक को रास्ते में रोका और उसके कब्जे से 8.58 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है। युवक की पहचान 19 वर्षीय अमन, तहसील जुलाना जिला जींद हरियाणा के रूप में हुई है।