Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंबा में ओवरटेकिंग को लेकर बहस, युवक की हत्या

चंबा, 25 जून (हप्र) Youth murdered: मेले के बाद कार से घर लौट रहे युवक की दो बाइक सवारों के साथ ओवरटेकिंग को लेकर बहस हो गई। कुछ देर बाद पांच दोस्‍तों ने मिलकर युवक की सुनसान जगह में हत्‍या...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंबा, 25 जून (हप्र)

Youth murdered: मेले के बाद कार से घर लौट रहे युवक की दो बाइक सवारों के साथ ओवरटेकिंग को लेकर बहस हो गई। कुछ देर बाद पांच दोस्‍तों ने मिलकर युवक की सुनसान जगह में हत्‍या कर दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

चार आरोपियों को सोमवार देर शाम और पांचवें को सुबह दबोचा गया है। पुलिस हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मृतक की पहचान कांगड़ा जिले के नूरपुर के महला निवासी निखिल (24) के रूप में हुई है।

आरोपियों की पहचान अंकू, विनय, अंकित, अतुल और विशाल के रूप में हुई है। अंकू, विनय और अंकित भटियात उपमंडल के कामन गांव के रहने वाले हैं, जबकि अतुल चुवाड़ी और विशाल लाहड़ी गांव का रहने वाला है।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि देर रात आरोपी और मृतक युवक एक मेले से रात के वक्त घर लौट रहे थे। निखिल अपनी कार में और दो आरोपी बाइक पर आ रहे थे। चुवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी हुई।

मामला बढ़ा तो निखिल वहां से अपनी कार लेकर भागने में कामयाब हुआ। मगर लाहड़ू के पास उसकी कार खराब हो गई, जिसके बाद निखिल ने चुवाड़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन किया।

इस बीच वहां पर पांचों आरोपी भी पहुंच गए। इसी दौरान आरोपियों ने निखिल पर चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही निखिल को पहले नूरपूर, वहां से पठानकोट और फिर अमृतसर रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही निखिल ने दम तोड़ दिया।

Advertisement
×