अपूर्वा ने सियोल में लहराया भारत का परचम
इंटरनेशनल फोरम के तत्वावधान में आयोजित वैश्विक सम्मेलन में लिया भाग
सोलन की होनहार बेटी अपूर्वा ममगाईं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और हिमाचल प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने इंटरनेशनल फोरम वी द यूथ के तत्वावधान में आयोजित वैश्विक सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन का आयोजन सियोल में किया गया था। सम्मेलन का मुख्य थीम ‘परिवर्तन के लिए जुड़ना’ था। इसमें 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं से 6 विभिन्न विषयों पर आलेख आमंत्रित किए गए। अपूर्वा द्वारा ‘एनवायरनमेंट सस्टेनेबिलिटी’ विषय पर लिखे आलेख के आधार पर उनका चयन बैंकॉक में आयोजित एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन के लिए हुआ। इस सम्मेलन में भारत के पांच युवाओं समेत एशिया प्रशांत क्षेत्र के कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस क्षेत्रीय संवाद में अपूर्वा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन सियोल वैश्विक सम्मेलन में हुआ। सियोल की हानयांग यूनिवर्सिटी में आयोजित इस सम्मेलन में अपूर्वा भारत की एकमात्र प्रतिनिधि रहीं। वह सिरमौर कल्याण मंच सोलन के अध्यक्ष प्रदीप ममगाईं की भतीजी हैं। उनके पिता संदीप ममगाईं प्रवक्ता इतिहास और माता गीता जेबीटी शिक्षक हैं।

