हिमाचल में 30 दिन में मिलेगी मंजूरी, डिजिटल होगी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिमला में पर्यटन निवेश संवर्धन परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन क्षेत्र में बड़े निवेश के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने घोषणा की कि 50 करोड़ रुपये से अधिक की सभी परियोजनाओं पर विभाग 30 दिनों के भीतर निर्णय सुनिश्चित करेंगे।
सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेशकों के लिए एक एकीकृत चेकलिस्ट तैयार की जाए, जिससे उन्हें बार-बार कागजी कार्रवाई का सामना न करना पड़े और अनुमोदन प्रक्रिया तेज़ी से पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ज्यादातर विभाग ऑफलाइन काम कर रहे हैं, लेकिन शीघ्र ही एक पूर्ण डिजिटल प्रणाली लागू होगी, जिससे पारदर्शिता और समयबद्धता दोनों सुनिश्चित होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और हजारों परिवारों की आजीविका इससे जुड़ी है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार नई परियोजनाओं को हर संभव सहयोग देगी और निवेशकों को एक सुरक्षित व अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगी।
कई कंपनियों ने दिखाई रूचि : सुक्खू
सुक्खू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की अपार प्राकृतिक सुंदरता और निवेश-अनुकूल नीतियों के चलते कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने यहां निवेश में रुचि दिखाई है। सरकार का लक्ष्य है कि पर्यटन क्षेत्र को रोज़गार सृजन और आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन बनाया जाए।