मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Apple Route Protest सनौरा–नेरीपुल सड़क जर्जर, एप्पल बेल्ट में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

हिमाचल प्रदेश सरकार को चेतावनी, जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
हिमाचल की एप्पल बेल्ट की जीवनरेखा कही जाने वाली सनौरा–नेरीपुल सड़क की बदहाली पर कांगू की जुबड़ी में प्रदर्शन करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

हिमाचल प्रदेश की एप्पल बेल्ट को जोड़ने वाली अहम सनौरा–नेरीपुल सड़क की खराब हालत को लेकर मंगलवार को कांगू की जुबड़ी में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क की तत्काल मरम्मत, चौड़ीकरण, इसे स्टेट हाईवे का दर्जा देने और भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क प्रदेश के करीब 70% सेब परिवहन का मुख्य रास्ता है, लेकिन इसकी चौड़ाई बहुत कम है। इसकी क्षमता सिर्फ 9 टन के वाहनों की है, जबकि रोजाना 25 से 30 टन तक के ओवरलोडेड ट्रक यहां से गुजरते हैं। इससे सड़क टूट रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।

Advertisement

सेब सीजन के दौरान शिमला, सिरमौर और किन्नौर के बागानों का माल इसी सड़क से देशभर में भेजा जाता है। लेकिन भारी वाहनों और बढ़ते ट्रैफिक के कारण यहां अक्सर जाम और हादसे होते हैं। कई बार एम्बुलेंस तक फंस जाती है।

प्रदर्शन में ग्राम पंचायत धनाच मनवा के प्रधान रुपेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल, बीजेपी नेता निहाल रपटा, पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह चौहान, मनीष भगनाल, निशु पुंडीर, मोहेन्दर हबी, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश भगनाल, राहुल कंवर, धर्मेंद्र चौहान, उपेंद्र हबी, रजनीश ठाकुर, केडी लक्ष्मी सिंह ठाकुर, वीरेंद्र हबी और अजय शर्मा समेत कई स्थानीय नेता शामिल हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Apple BeltApple TransportHimachalRoad Protestसड़क आंदोलनसेब परिवहनहिमाचल