मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं : पठानिया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य तथा नगर निगम समेत कई विभागों के शीर्ष...
Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य तथा नगर निगम समेत कई विभागों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सत्र की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई लापरवाही न बरती जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस बार सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्र शुरू होने से पहले सभी जरूरी इंतजाम और मरम्मत कार्य पूरे कर लिए जाएं। वहीं एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि विधानसभा परिसर में सुरक्षा के लिए करीब 900 जवान तैनात रहेंगे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही एक आधुनिक एम्बुलेंस और डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहेगा।

Advertisement

Advertisement