मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनुराग ने धर्मपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

कहा - केंद्र सरकार स्थिति पर रखे हुए है नजर
अनुराग ठाकुर धर्मपुर के प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए। -निस
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को धर्मपुर के गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जो हाल ही में हुई भारी बारिश, बादल फटने और भीषण जलभराव से तबाह हो गए हैं। अपने दौरे के दौरान अनुराग ने इस प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों से बातचीत की और इस संकट की घड़ी में उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रभावितों को यह विश्वास दिलाया कि वे इस संकट की घड़ी में अकेले नहीं हैं। इस दौरान भाजपा नेता रजत ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर और स्थानीय लोग भी उनके साथ उपस्थित रहे। सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को ऐसी अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदाओं से जूझते देखना बेहद दुखद है। भारी बारिश से धर्मपुर में हुई तबाही को देखना अत्यंत पीड़ादायक है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखे है और हर तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों की सहायता करने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी और जैसे भी आवश्यकता होगी, केंद्र सरकार लोगों को अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए अपना पूरा सहयोग देगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments