Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अनुराग ठाकुर ने मंडी-हमीरपुर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

नितिन गडकरी को लिखा पत्र, जताई कड़ी आपत्ति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हमीरपुर, 25 जून (निस)

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर हमीरपुर-मंडी सड़क परियोजना में हो रही लापरवाहियों पर चिंता जताई है। उन्होंने निर्माण की खराब गुणवत्ता और अत्याधिक देरी को जन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया। अनुराग ने अपने पत्र में बताया कि इस सड़क परियोजना को गवार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को सौंपा गया था, जिसने इसे आगे एम/एस सूर्या कंस्ट्रक्शन को सबलेट कर दिया। निर्माण न केवल धीमी गति से चल रहा है, बल्कि इसकी गुणवत्ता भी बेहद घटिया है। सबसे चिंताजनक घटना पर्चू नाला के पास निर्माणाधीन पुल के ढहने की रही, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। इसके अलावा, निर्माण के दौरान कई रिटेनिंग वॉल भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। सांसद ने बताया कि जनता की शिकायतों के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुईं और साइट का निरीक्षण भी किया गया। दिशा समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया और निर्देश दिए गए कि कार्य की गुणवत्ता सुधारी जाए तथा समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। इसके बावजूद अधिकारियों और ठेकेदारों ने लापरवाही जारी रखी, जिससे पुल के ढहने जैसी घटनाएं हुईं।

Advertisement

Advertisement
×