अनुराग ठाकुर ने एनएच-3 परियोजना की धीमी प्रगति पर जताई कड़ी नाराज़गी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को समीरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (अटारी-लेह मार्ग) के हमीरपुर-सरकाघाट खंड पर चल रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट कहा कि देरी और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुराग ने कहा कि इस अनुचित देरी के कारण आम जनता को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि काम की गति नहीं बढ़ी तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने कुछ सप्ताह पूर्व अपने दौरे में दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी की और जोर देकर कहा कि सभी लंबित मुद्दों का तत्काल समाधान होना चाहिए। गौरतलब है कि यह परियोजना 265 किलोमीटर लंबे गलियारे का हिस्सा है, जिसमें से अब तक 141 किलोमीटर का काम पूरा किया जा चुका है। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 1,470 करोड़ रु पये की स्वीकृति दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 का 40 किलोमीटर लंबा खंड हमीरपुर जिले के पांच गांवों थाना दरोगन, बराड़ा, चोलथरा, कोहलुसिद्ध और अवाहदेवी को बाईपास करेगा। बैठक में सांसद ने विशेष रूप से हमीरपुर-सरकाघाट खंड पर हो रही सुस्ती पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह समस्या वर्षों से स्थानीय निवासियों को प्रभावित कर रही है और अब इसे और अधिक लटकाया नहीं जा सकता। ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तुरंत तेजी लाई जाए, ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके और क्षेत्रीय विकास की राह प्रशस्त हो।
दो और कांग्रेस विधायक पहुंचे समर्थन में : अवाहदेवी चौक पर कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर का अनिश्चितकालीन अनशन लगातार जारी है। भूख हड़ताल पर बैठे विधायक को रविवार को दो और कांग्रेस विधायकों का समर्थन मिला। विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रंजीत सिंह रविवार को सत्याग्रह स्थल पहुंचे और चंद्रशेखर का कुशलक्षेम पूछा।