पट्टा महलोग सीएचसी में शीघ्र भरा जाएगा डाक्टर का एक और पद : राम कुमार चौधरी
बीबीएन, 20 सितंबर (निस) मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के...
Advertisement
बीबीएन, 20 सितंबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टा महलोग में भी लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के दृष्टिगत यहां चिकित्सक का एक और पद सृजित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पट्टा महलोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व सरकार ने चिकित्सक के दो पदों में से एक पद वापस ले लिया था। उन्होंने कहा कि हजारों नागरिकों को नियमित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत इस पद को बहाल करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×

