Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

10 लाख से बनेगा अंजनी कुश्ती अखाड़ा

कमरे, बाथरूम व चेंजिंग रूम का दून के विधायक ने किया शिलान्यास

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अंजनी कुश्ती अखाड़ा शीतलपुर में 10 लाख की लागत से बनने वाले कमरे, बाथरूम व चेंजिंग रूम का शिलान्यास दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने किया । रामकुमार ने बताया की बद्दी में अखाड़े की मांग काफी समय से आ रही थी। बद्दी की बेटी खुशी ठाकुर व प्रेरणा मेहता ने नेशनल स्तर पर कुश्ती में बद्दी का नाम रोशन किया है । इसलिए उन्होंने बद्दी की निजी कम्पनी से सीएसआर माध्यम से 10 लाख की लागत से इन भवनों के निर्माण हेतु राशि अखाड़े को दिलवाई है। जिससे बद्दी में कुश्ती के खिलाड़ी आसानी से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे । रामकुमार ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री बद्दी का दौरा करेंगे और वह बद्दी के लिए एक बड़े खेल स्टेडियम की भी मांग उनसे करेंगे। इसके लिए उन्होंने भूमि देख रखी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा खेलों की तरफ ध्यान दें और नशे से दूर रहे । उन्होंने कहा दून क्षेत्र को उन्होंने नशा मुक्त बनाने का ठाना है । हर एक पंचायत में खेल मैदान हो जिससे कि युवा नशे से दूर रहें । इस मौके पर अंजनी कुश्ती अखाड़ा बद्दी के अध्यक्ष बेअंत ठाकुर, महासचिव विश्वेश्वर शर्मा , पूर्व पार्षद रमन कौशल, जसबीर सिंह, दिलबर खान, राजीव सिंह दलवारा, करमचंद, केवल सिंह ठाकुर, मुस्ताक खान, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा, गुरनाम सिंह, रनदीप सिंह माही, बलविंदर सिंह, रमेश चन्द, जगदीश चन्द मौजूद रहे।

Advertisement

फोटो 15 बीबीएन -3,अंजनी कुश्ती अखाड़ा शीतलपुर का शिलान्यास करते दून के विधायक चौधरी रामकुमार।

Advertisement

Advertisement
×