अंबेडकर मिशन सोसाइटी चंबा ने धूमधाम से मनाई बुद्ध जयंती
राजकीय महाविद्यालय चंबा के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. परविंदर कुमार कार्यक्रम में अध्यक्ष व मुख्यातिथि रहे। उन्होंने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत संग्रहालय सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें भगवान बुद्ध के जीवन, विचारों और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
वक्ताओं में प्रो. परविंदर कुमार, तिलक राज हितैषी, भोला सिंह भट्ट, भूपेंद्र जसरोटिया, के. चंद्रा, शिवचरण चंद्रा शामिल रहे। उन्होंने कहा कि बुद्ध के चार आर्य सत्य, अष्टांगिक मार्ग और पंचशील आज भी प्रासंगिक हैं। उनका जीवन त्याग, करुणा और अहिंसा की प्रेरणा देता है। बौद्ध धर्म के अनात्मवाद और मध्यम मार्ग के सिद्धांत मानव कल्याण की दिशा में मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी अब्दुल गनी, योगेश्वर अहीर, अनूप राही, जीतेश्वर सूर्या, जितेंद्र सूर्या, अविनाश पाल, मनोहर लाल हितैषी, जीत सिंह चंद्रा, हरीशरण भट्ट, तरसेम चौहान, कुलदीप अहीर, सुभाष अहीर, पार्षद मेघना कुमारी, विशाल कुमार, दीपक कुमार, अरुण डालिया व अनिल अहीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रो. अविनाश ने किया।