हिमाचल पुलिस भर्ती में धांधली के आरोप, विद्यार्थी परिषद ने दिया अल्टीमेटम
चंबा, 20 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में धाधंली के संदेह पर प्रदेश सरकार द्धारा परीक्षा को रद्द करने की कही बात पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया है। जिसके चलते शुक्रवार को परिषद की चंबा ईकाई प्रतिनिधिमंडल द्धारा परिषद जिला संयोजक ललित वर्मा की अगुवाई में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजने सहित स्पष्टीकरण देने का दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन से अवगत करवाते हुए परिषद जिला संयोजक ललित वर्मा ने बताया कि गत अढ़ाई वर्षों में सरकार द्धारा कोई भी स्थायी रोजगार नहीं निकाला गया। वहीं पुलिस भर्ती का बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एकमात्र रोजगार भर्ती निकाली गई। लेकिन ताम परीक्षाएं होने के बाद परिणाम निकालने ऐन मौके पर इस भर्ती में धांधली का संदेह व्यक्त कर सरकार ने बेरोजगार युवाओं की भावनाओं को गहरा घात पहुंचाया है। जिसे परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि परिषद पिछले दिनों हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा में धांधलियों की आशंका के ऊपर सरकार का ध्यान लाना चाहती है कि किस प्रकार से कई परीक्षा केंद्रों में बिना चेकिंग के विद्यार्थियों को परीक्षा देने हेतु बिठा दिया गया और किस प्रकार से पेपर शुरू होने के कुछ समय बाद लाइट जाती है और पेपर खत्म होने से 5 मिनट पूर्व लाइट आती है। यह सब इस बात संकेत देते हुए स्पष्ट करती है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह योजनाबंध थी। विद्यार्थी परिषद प्रदेश के युवाओं के साथ इस तरह की धोखे घड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी। विद्यार्थी परिषद इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और परिषद आपसे मांग करती है कि इस मामले की जल्द से जल्द पुष्टि की जाए और इसके ऊपर निष्पक्ष कार्यवाही एवं दोषियों को सख्त सजा दी जाए।