चेबड़ी पंचायत के प्रधान सहित सभी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
शिमला, 14 जुलाई (हप्र)
शराब की दुकान खोलने के विरोध में शिमला ज़िले की चेबड़ी पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान और सभी वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। पंचायत प्रधान छविंदर पाल ने बताया कि सरकार ने बिना ग्राम सभा की अनुमति और एनओसी के शराब का ठेका खोलने का फैसला लिया, जबकि ग्रामीण विशेषकर महिलाएं इसका कड़ा विरोध कर रही थीं।
छविंदर पाल ने कहा कि लोगों की भावनाओं के विपरीत जाकर पद पर बने रहना व्यर्थ है। इसलिए सभी प्रतिनिधियों ने आज ज़िला पंचायत अधिकारी को अपने इस्तीफे सौंप दिए। महिला मंडल की सदस्याओं ने भी त्यागपत्र दिया है।
उप-प्रधान देशराज ने बताया कि गांव के पास बिजली परियोजना में काम कर रहे 500 से अधिक प्रवासी मज़दूरों के चलते महिलाएं पहले ही असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ऐसे में शराब की दुकान खुलने से स्थिति और बिगड़ सकती है।
गौरतलब है कि पंचायत की महिलाएं दो हफ्तों से ठेके के खिलाफ धरने पर थीं, लेकिन शासन ने सुनवाई नहीं की। उल्टा, विरोध कर रहीं महिलाओं सहित ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज की गई, जिससे जनाक्रोश और बढ़ गया।