मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बघेरी का करवाया चहुंमुखी विकास : केएल ठाकुर

बीबीएन, 1 जुलाई (निस) नालागढ़ विधायक केएल ठाकुर ने गांव खातीआल में जनता की सुविधा के लिए 5 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए बघेरी से खातीआल...
बीबीएन के गांव खातीआल में विधायक केएल ठाकुर का स्वागत करते लोग। -निस
Advertisement

बीबीएन, 1 जुलाई (निस)

नालागढ़ विधायक केएल ठाकुर ने गांव खातीआल में जनता की सुविधा के लिए 5 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए बघेरी से खातीआल के लिए सड़क का निमार्ण कार्य करवाया गया है। इससे साथ लगते विधानसभा क्षेत्र और जिला बिलासपुर आने-जाने के लिए सफर नजदीक होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गांव खातीआल में वाटर टैंक बनाया जाएगा, सड़क के साथ भूमि में डगों का निर्माण करवाया जाएगा और मेन रोड से नगर खेड़ा बाबा मंदिर खातीआल तक सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए साथ बघेरी पंचायत में भी चहुंमुखी विकास करवाया गया है। इस मौके पर जिला परिषद के जिला परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान, बरूना पंचायत के प्रधान गुरपाल चौधरी, प्रधान जोगिंद्र पाल जिंदू, गुरदेव सिंह ठेकेदार, वार्ड पंच गुरविंदर सिंह, वार्ड पंच पूजा शर्मा, पूर्व उप प्रधान राम प्रकाश तेजू,, पूर्व पंच राज कुमार, गुरध्यान सिंह, लेख राम चौधरी,मंगल सिंह, निरबय सिंह, ज्ञान सिंह, कृष्ण सिंह, अजमेर सिंह, जागर सिंह, बलवीर सिंह, गुरनाम सिंह, सुरिंदर कौर, कुलदीप कौर, जसविंदर कौर, पूजा देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, हरमेश कौर, सीमा देवी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
करवायाचहुंमुखीठाकुरबघेरीविकास
Show comments