जल संकट से बचने के लिए होंगे सभी आवश्यक उपाय : बावा
बीबीएन,12 जून (निस )
प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए नालागढ़ क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह बावा ने ग्राम पंचायत बहेड़ी के बलैहड़ और सलोन गांवों में जल स्रोतों की मरम्मत हेतु कुल 26 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर इस कार्य को अमलीजामा पहनाया । इस दौरान विधायक ने बलैहड़ पहुंचकर इस कार्य का उद्घाटन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य लंबे समय से उनकी प्रमुख मांग थी और अब इसके पूरा होने से उन्हें राहत मिलेगी। विधायक ने इस स्थान पर 25 अप्रैल को इसी वर्ष दौरा किया था और उसी दौरान उन्होंने बलैहड़ गांव में जल स्रोत की मुरम्मत के लिए पहले 14.14 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन मरम्मत कार्य के लिए यह धनराशि पर्याप्त नहीं हुई, जिसे देखते हुए विधायक ने इस कार्य के निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाकर इस कार्य को जारी रखा और अब यह पेयजल स्त्रोत पूरी तरह से इलाके की आबादी को खुशहाल करने के लिए तैयार है। विधायक बावा ने कहा कि यह विकास कार्य न केवल ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हर ग्रामीण को मूलभूत सुविधाएं मिले। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि गर्मियों में जल संकट से बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। विधायक ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर प्रदेश है, जहां जल, खनिज, वनस्पति और वन्यजीवों की भरमार है। इन संसाधनों का संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान बलैहड़ का प्रमुख जल स्रोत पूरी तरह ध्वस्त हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों को सिंचाई और घरेलू उपयोग के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय जनता की मांग पर उन्होंने मौके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के बाद तत्काल मरम्मत के लिए 14.14 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी ।
इस मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज गुप्ता, सहायक अभियंता दिनेश धीमान और कनिष्ठ अभियंता मेवा सिंह, ग्राम पंचायत बहेड़ी के प्रधान किशन चंद, उपप्रधान चुनी लाल, धर्माना पंचायत के प्रधान रामचंद, पूर्व प्रधान बग्गा राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।